शाओमी जल्द ही अपनी Mi QLED TV 4K टीवी सीरीज का नया वेरियंट भारत में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट की माने तो Mi QLED TV 4K का 75 इंच वाला मॉडल 23 अप्रैल को लॉन्च होगा। बता दें कि यह टीवी मॉडल शाओमी का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे महंगा Smart Tv मॉडल हो सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में 75 इंच का यह आगामी मॉडल पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए 55 इंच वेरिएंट के समान हो सकता है।
Mi QLED TV 4K 75 inch मॉडल के लॉन्च की जानकारी कंपनी ने खुद ट्वीट की दी है। कंपनी के अनुसार यह टीवी मॉडल 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। बता दें कि इसी दिन कंपनी की Mi 11X series भी लॉन्च होने वाली है। 55 इंच वेरिएंट के बाद अब कंपनी बड़ी स्क्रीन साइज के साथ इस टीवी को उन ग्राहकों के लिए लॉन्च करने जा रही है जो घर में टीवी पर मूवी देखते हुए थिएटर जैसा एक्सपीरियंस करना चाहते हैं।