भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन लगातार चोट से जूझ रहे हैं। पिछले छह महीने में वह इतनी बार चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं कि अब लगने लगा है कि कहीं उनका करियर अब ढलान की ओर न बढ़ जाए। मंगलवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए वन-डे टीम का एलान हुआ और धवन अपनी चोट के कारण बाहर हो गए। धवन के चोटिल होने का सिलसिला विश्व कप 2019 से शुरू हुआ था और अब यह थमने का नाम नहीं ले रहा।
वह चोटिल होते हैं, फिर फिट होकर वापसी करते हैं और वापस चोटिल होकर बाहर हो जाते हैं। अंगूठे पर लगी चोट से उबरकर धवन ने नवंबर 2019 वापसी की। फिट होने के लिए यह सलामी बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट खेलने लगा। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के दौरान एक बार फिर वह घायल हुए। धवन ने रन लेते समय डाइव लगाई थी, जिससे पैड से निकला लकड़ी का टुकड़ा उनके घुटने में घुस गया था, इसे निकालने के लिए सर्जरी करनी पड़ी थी। लगभग 25 से टांके लगे। नतीजतन वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय और तीन मैच की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया।