Lucknow. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे (Vidhan Sabha Result 2022) 10 मार्च को आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि आधे घंटे में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। इससे जुड़ी सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया कि 10 मार्च मतगणना के संबंध में सभी मतगणना केंद्रों में जो स्ट्रॉन्ग रूम हैं वहां थ्री लेयर CAPF सिक्योरिटी है। पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। EVM से प्राप्त मतों की गणना 8:30 बजे से शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती समाप्त होने के बाद EVM के अंतिम राउंड में मतों की गिनती की जाएगी और विजयी उम्मीदवार की घोषणा होगी।
ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, 10 मार्च की मतगणना के लिए लगभग 70,000 सिविल पुलिस के कर्मी, 245 कंपनी, अर्ध सैनिक बल तथा 69 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, लखनऊ पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर ने कहा कि EVM स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई हैं। आंतरिक सुरक्षा के लिए CISF लगाई गई है। बाहरी सुरक्षा सिविल पुलिस के हाथ में है। पारदर्शिता के लिए CCTV लगाए गए हैं। मतगणना के लिए सभी मतगणना कक्षों में CRPF की टुकड़ियां लगाई जा रही हैं।