उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाए जाने की दिशा में राज्य सरकार ने पहल करते हुए लोगों के लिए एक एप जारी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में विजिलेंस विभाग (Vigilance Department) से विकसित किए गए एप भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड-1064 का शुभारंभ किया। इस ऐप के माध्यम से अगर आपको किसी किस्म के भ्रष्टाचार की जानकारी (Corruption Complaint) हो तो आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एप को लोगों तक ठीक से पहुंचाकर एप पर जो भी शिकायतें आती हैं, उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए।
"साफ नीयत, नेक इरादे"
भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड ऐप- 1064 का शुभारम्भ@narendramodi @JPNadda@BJP4India pic.twitter.com/DMMrq349jM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 9, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित न हो, तो उसे सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) एवं संबंधित विभाग को भेजा जाए। सुनिश्चित किया जाए कि जो शिकायत की गई, उसके स्टेटस के बारे में अपडेट शिकायतकर्ता को मिले। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विवेचना करने के लिए सतर्कता विभाग के दो इंस्पेक्टरों को टैबलेट भी प्रदान (Tablet Distribution) किए. विभाग के अन्य कर्मचारियों को भी विवेचना के लिए टैबलेट दिए जाने की घोषणा भी की गई।