लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोरोनी की रफ्तार धीमी होने के बाद अब स्कूल और कॉलेज को खेलने की तैयारी है। योगी सरकार ने इसके लिए सोमवार को आदेश भी जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि यूपी में इंटरमीडिएट स्कूल 16 अगस्त से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे और 1 सितंबर से कॉलेज एवं विश्वविद्यालय खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने 5 अगस्त से कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि भारत के अलग- अलग राज्यों में आज स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं। पंजाब में सुबह 8 बजे से 2 बजे तक जूनियर बच्चों की क्लास चल रही है। स्कूल आने के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी है और स्कूल में 6 फीट की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, उत्तराखंड में भी आज 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की क्लास खोल दी गयी है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ की जाए।