लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में यहां कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कई तरह के ठोस कदम उठाए जा रहे है। जिसमें से एक है नाइट कर्फ्यू। यूपी नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 तक लागू किया गया था। जिसकी समय सीमा में गुरुवार को बदलाव किया गया है।
यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली और बलिया में अब रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगेगा। इसकी जानकारी यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दी है।