लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से भारत में फैल रही है। इसके संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल पड़ा है। जहां 70 फीसद से अधिक सक्रिय मामले हैं। ऐसे में ये पांचों राज्य कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं।
इस बीच उत्तर प्रदेश लोग कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं। यहां के कानपुर जिले की फूल मंडी में कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कानपुर के अलावा यहां के मुरादाबाद से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं। यहां की सब्जी मंडी में भारी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान लोगों कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते रविवार को कोरोना के चौका देने वाले मामले सामने आए हैं। यहां रविवार को कोरोना वायरस के 15,353 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं सक्रिय मामले की संख्यां 71,241 हैं। जबकि कुल 6,11,622 लोगों की रिकवरी हुई है। इसी के साथ ही अब तक राज्य में कोविड वैक्सीन के कुल 85,15,296 डोज़ दिए गए हैं।