लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना से स्थिति भयावह है। जिसे दिखते हुए प्रदेश में अब चार दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। दूसरी तरफ योगी सरकार यह दावा कर रही है कि प्रदेश में कोरोना को लेकर मेडिकल सेवाएं भरपूर है और यहां किसी भी तरह की किल्लत नहीं है। लेकिन जमीनी स्तर पर तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है। प्रदेश के कई ऐसे जिले है जहां कोविड मरीजे के लिए न बेड हैं और न ही जीवन दायक ऑक्सीजन। ऐसे मरीज दम तोड़ रहे हैं।
प्रदेश की इस स्थिति को देख विपक्षी पार्टियों योगी सरकार पर हमला बोल रही है। गुरुवार को यूपी में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू योगी सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि इलाज नहीं है, बेड नहीं है। लोग मर रहे हैं,ऑक्सीजन की लंबी लाइन लगी हुई है। फिर भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बेड, ऑक्सीजन उपलब्ध है। कोरोना जांच हो रही है। मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) बता दीजिए एक प्राइवेट लैब जहां जांच हो रही हो।