Lucknow. उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में रविवार को कोरोना के 7,695 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में 253 मरीज़ को डिस्चार्ज किया गया है। इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,974 है। वहीं, अब तक कुल 16,88,648 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटों में 4 मरीज़ों की संक्रमण से मौत भी हुई है। ऐसे में अब यूपी में एक बार फिर लोगों में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई। राज्य की योगी सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए कई कोरोना गाइडलाइन लागू की है। ताकी इसके बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को लखनऊ में कोविड कमांड सेंटर का दौरा किया। दौरा कर सीएम योगी ने कहा, हमने लक्ष्य निर्धारित किया है और हमारा प्रयास होना चाहिए कि 15 जनवरी तक 15 से 17 साल के सभी बच्चों को हम वैक्सीन लगा दें, ये काम युद्धस्तर पर चल रहा है।