लखनऊ : बीजेपी के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट का लिखा, ‘डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूँ. मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करे.’
डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूँ। मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करे।
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) August 2, 2020
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी हुए संक्रमित
तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित रविवार को 84 कर्मचारियों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उन्हें दोपहर 12 बजे चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राज्यपाल को घर में ही पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है जहां अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेगी. रविवार सुबह ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जिसके कुछ घंटों बाद ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई. कावेरी अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल की हालत स्थिर है और वो एसिम्टोमैटिक हैं और उनमें बेहद हल्के लक्षण हैं.