पोलिटिकल डेस्क: बुधवार को अमेरिका से बड़ी ख़बर सामने आई कि अमेरिकी चुनाव में दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इजरायल और यूएई के बीच एतिहासिक समझौता कराने में मुख्य भूमिका अदा करने के लिए ‘शांति के नोबेल पुरस्कार’ के नामांकित किया गया है।
अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ ब्रायन ने उठाई थी मांग
इजरायल और यूएई के बीच एतिहासिक समझौते के बाद से ही ट्रम्प को नोबेल पुरस्कार से नवाज़े जाने की मांग उठ रही थी। अमेरिकी सरकार के सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ ब्रायन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल प्राइज से नवाजने की मांग उठाई है। इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के समझौते को करवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अहम भूमिका बताई जा रही है। इसपर बात करते हुए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रोबर्ट ओ ब्रायन ने कहा था कि अब राष्ट्रपति ट्रंप को शांति के लिए नोबेल दिया जाना चाहिए। ब्रायन ने कहा कि उन्होंने (ट्रंप) शांति के लिए शानदार काम किया है। ब्रायन बोले, ‘अगर यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नहीं दिया गया तो किसे दिया जाना चाहिए मुझे नहीं पता।
फिलहाल ट्रम्प का नाम शांति के नोबेल पुरस्कार के नामांकित किया गया है अब देखना दिलचस्प होगा की उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलता है कि नही। क्योंकि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं।