Lucknow. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमें भयमुक्त वातावरण देने में सफलता हासिल हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकें कभी पलायन के लिए कुख्यात थे। 5 साल में इन इलाकों में लोगों ने देखा होगा कि वहां पर आज के दिन पलायन नहीं होता है।
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग पलायन कर चुके थे वे वापस अपने घर आ रहे हैं। अपराधी और पेशेवर माफिया उत्तर प्रदेश से पलायन करते हैं। पहले प्रदेश में पेशेवर माफिया और अपराधी पुलिस को दौड़ाते थे पर आज पुलिस उन्हें दौडाती है, दंगाई भागता है और पुलिस उसे राज्य छोड़ने पर मज़बूर करती है।