Lucknow. उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14 हजार 803 मामले सामने आए है। प्रदेश में 24 घंटों में 2,08,308 कोरोना टेस्ट किए गए। जिसमें इन मामलों की पुष्टी हुई है। वहीं, इस दौरान 20 हजार 191 मरीजों कोरोना से मुक्त हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मामले केस 1 लाख 1 हजार 114 हैं।
कोरोना टीकाकरण की बात करें तो प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 94.54 प्रतिशत लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है। जबकि 60 प्रतिशत से अधिक आबादी कोविड टीके की दोनों डोज ले चुकी है। वहीं, 15-17 आयु वर्ग के लगभग 42 प्रतिशत किशोरों ने टीका लगवाया है। बता दें कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 13,93,77,643 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 8,86,50,417 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 58,97,355 को पहली डोज़ लग चुकी है।