Lucknow.उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 हजार 740 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 15 हजार 757 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।राज्य में अब कुल 96 हजार 642 सक्रिय मामले हैं।पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 16 लोगों की मौत दर्ज़ की गई।
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,29,87,142 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 9,42,33,071 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 74,59,772 को पहली डोज़ लग चुकी है।