Lucknow. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 258 है। हालांकि, कल कोविड संक्रमित लोगों में किसी की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई। इसी के साथ ही पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,22,210 सैंपल्स की जांच की गई। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 12 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।
बता दें कि जनपद अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सुलतानपुर में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। इसी के साथ ही कल प्रदेश में कोविड वैक्सीन की 9,61,118 डोज़ लगाई गई। अब तक 6,22,81,084 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और 1,18,79,444 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई है।