Lucknow. उत्तर प्रदेश कोरोना के मामलें कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 45 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 299 है। वहीं इन 24 घंटों में दो लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कल 2,17,109 सैंपल की जांच की गई।
बता दें कि कल प्रदेश में कोविड वैक्सीन की 30,00,680 डोज़ लगाई गई। उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने एक दिन में 30 लाख से अधिक डोज़ लगाई है। अब तक 5,89,18,523 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और 1,09,49,684 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई है। बता दें कि योगी सरकार ने कोविड-19 वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड कायम किया है। प्रदेश में 27 अगस्त तक कुल 30,00,680 लोगों की वैक्सीन की डोज दी गई है। प्रदेश सरकरा कोरोना के खिलाफ ‘मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव’ चला रही।