लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1% से भी घट गया है। पिछले सालभर का औसत पॉजिटिविटी रेट 3.5% रह गया है। आज 3,371 नए मामले आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 62,271 रह गई है जो हमारे पीक (3,10,783) से 80% घट गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी है।
मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,58,243 टेस्ट किए गए जो सभी टेस्ट से ज्यादा है और रिकॉर्ड है। 10 दिन पहले तक टेस्ट की संख्या 2.5-3 लाख के बीच रहती थी जो पिछले एक सप्ताह में बढ़ी है। निगरानी टीमें लगभग 97,000 राजस्व गांवों में घर-घर जा रही हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक गत एक दिन में कुल 2,98,808 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 4,73,62,430 सैम्पल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3,957 नए मामले आए हैं तथा 10,441 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। अब तक 15,88,161 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.7 है। प्रदेश में कोरोना के कुल 69,828 एक्टिव मामले में 42,653 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं।