लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोरोना से स्थिति गंभीर है। ऐसे में प्रदेश मेडिकल ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड न होने जैसी दिक्कतों से जूझ रहा है। ऐसे में यूपी में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को अब बढ़ा दिया गया है। अब यह कोरोना कर्फ्यू 17 मई लागू रहेगा। यह जानकारी यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी है। बता दें कि ये कोरोना सारने नियम और प्रतिबंद ईद के त्योहार में भी लागू रहेगा।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 10 मई सुबह 7 बजे तक लागू किया था। लेकिन अब इसे एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है।
साथ ही सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है। हालंकि, लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा।