अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गंगीरी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में गहमागहमी तेज होती जा रही है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश चंद यादव ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीडीसी सदस्यों से बंदूक के दम पर वोट डलवाया जा रहा है, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि बीडीसी सदस्य उनके साथ हैं। इसलिए जीत भाजपा की ही होगी। उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के परिणाम आने के बाद सपा बीजेपी की दबंगई को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।
सपा नेता गिरीश चंद यादव ने कहा कि भाजपा बीडीसी सदस्यों को धमका रही है। इसी के साथ ही सपा नेता ने दावा किया कि इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बीडीसी सदस्यों को राइफल और बंदूक लेकर धमकाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को शह देने का आरोप भी लगाया। उधर, गंगीरी ब्लॉक में आज सुबह बीजेपी नेताओं की अधिकारियों के साथ नोकझोंक हो गई। आरोप है कि बीजेपी नेता बीडीसी सदस्यों को चुनाव शुरू होने से पहले ही बूथ पर लेकर जा रहे थे। अधिकारियों द्वारा रोके जाने पर बीजेपी नेताओं की तीखी बहस हो गई।