आजमगढ़ : यूपी के आजमगढ़ जिले में पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. इसी के चलते बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी गिरफ्तार किए गए. एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, असलहा तस्करी रोकथाम व बरामदगी के क्रम में बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों को पकड़ा गया.
बस्ती नहर पुलिया से अभियुक्त सत्यम राय निवासी गोमाडीह, थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ और नीतीश धरिकर उर्फ साधु निवासी सराय पलटू, थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.