गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर बीती रात एसिड (Acid Attack) फेंका गया है. जानकारी के अनुसार तीनों बहनें नाबालिग (Minor Girls) हैं जिन्हें घटना के बाद इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों जब घर में सोई थी, तब उनके ऊपर एसिड फेंका गया है.
घटने में दो बहनें तो मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक बहन का चेहरे एसिड गिरने की वजह से बुरी तरह से झुलस गया है. फिलहाल एसिड फेंकने का कारण भी तक पता नही चल पाया है.
एसिड अटैक का शिकार हुई बच्चियों की उम्र 8, 12 और 17 साल की है. घटना उस वक्त की है जब बहनें सो रही थीं, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर तेजाब फेंका. उन्हें इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.