लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुरानी रंजिश को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को अलीगढ़ रेफर किया गया है। मामला सोरों थाना क्षेत्र के होडलपुर गांव का है। वारदात की वजह एक साल पहले हुई ऑनरकिलिंग की घटना मानी जा रही है।
पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपियों ने तीनों को कई गोलियां मारी थीं। करीब 40 से 50 राउंड फायरिंग की गई।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर एसपी सुशील घुले, एएसपी आदित्य वर्मा पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पहले तो पुलिसवालों को गांव में घुसने नहीं दिया। शव को उठाने से भी मना किया गया। लेकिन एसपी के समझाने के बाद लोग माने।