पूरे उत्तर भारत में ठण्ड का कहर जारी है। न जाने कितने सालो बाद लोगो को इस तरह की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। जहा कड़ाके की ठण्ड से राजधानी वासी का सामान्य जीवन अस्तव्यस्त दिखाई दे रहा है। वहीं भीषण सर्दी को देखते हुए राजधानी के युवाओं ने गरीबों और असहायों की मदद का बीड़ा उठाया।
बता दें कि लखनऊ में अलग अलग जगहों पर कपकपाती सर्दी में इन युवाओं ने रात के अंधेरे में निकलकर गरीबों को कम्बल वितरित किया।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा अनन्य गोविंद शर्मा ने तय की और इस मुहिम में साथ दिया उनके मित्र हरिगोविंद, निखिल सैनी, वत्सल, अज्ञेय, पुलकित, अभय, अमन, शशांक, सुधांशू, नीतीश, आयुष ने।