खेल डेस्क। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बुधवार संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में वुमन्स सिंगल्स के पहले दौर में हार के बाद सानिया मिर्जा ने कहा कि इस सीजन के अंत में संन्यास ले लेंगी। सानिया ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं इसे सप्ताह दर सप्ताह ले रही हूं। यकीन नहीं है कि मैं पूरा सीजन खेल पाऊंगी, लेकिन मैं इसे पूरा खेलना चाहती हूं।’ बाद में उनके पिता और कोच इमरान मिर्जा ने भी ईएसपीएन से इस बात की पुष्टि की।
मेलबर्न पार्क में 5 नंबर पर कोर्ट पर हुए मुकाबले के बाद सानिया मिर्जा ने कहा, ‘इसके (संन्यास लेने के) कुछ कारण हैं। यह ‘ठीक’ है, जितना आसान नहीं है। मैं खेलने नहीं जा रही हूं। मुझे लगता है कि मेरे ठीक होने में अधिक समय लग रहा है।’