आजमगढ़। जिले में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक ने 80 वर्षीय मंदिर के पुजारी की लाठी और डंडो से पीट-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान वृद्ध साधू की मौत हो गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आजमगढ़- गोरखपुर राज्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। दरअसल, घटना मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुलउर गांव की है।
जहां एक मंदिर पर हंत रामचन्द्र दास मंदिर की देखभाल व पूजा-पाठ करते थे। शनिवार रात मंदिर के पीछे मड़ई में सो रहे रामचन्द्र दास के पास एक युवक आया और उनसे शराब पीने के रुपये की मांग करने लगा। जब महंत रामचन्द्र दास ने उसे रूपये से मना कर दिया तो वह आक्रोशित हो गया और उसने महंत पर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जब तक स्थानीय लोग उसे पकड़ते वह मौके से फरार हो गया। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।