Tecno Spark 7 Pro को भारत में 25 मई को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। Tecno Spark 7 Pro की बिक्री अमेज़न इंडिया पर होगी। आइए जानते हैं इस फोन स्पेसिफिकेशंस…
Tecno Spark 7 Pro में 6.6 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसकी एलसीडी स्क्रीन में 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ रेजोलूशन दिया गया है। स्पार्क 7 प्रो में हीलयो G80 चिपसेट और 6GB तक रैम मौजूद है। फोन में 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है।
अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 48 मेगारिक्सल प्राइमरी, एक डेप्थ असिस्ट लेंस और एक AI सेंसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 OS बेस्ड HiOS 7.5 कैमरा मिलेगा। जबकि फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि इसकी बैटरी 5000mAh की है जो 10W चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।