Tecno ने अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 2 को लॉन्च कर दिया है। यह पिछले साल दिसंबर में भारत में लॉन्च हुए Tecno Pova का अपग्रेडेड वर्जन है। Tecno Pova 2 में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 7000mAh की बैटरी है। आइए जानते हैं इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में….
Tecno Pova 2 की फिलीपींस में कीमत 7,990 फिलीपाइन पेसो यानी करीब 12,200 रुपये है। इस कीमत में फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन की बिक्री ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में 11 जून से होगी, जबकि प्री-बुकिंग 5 जून से शुरू हो रही है। भारत में इस फोन के आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ उतारा गया है। जिसमें 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एक ही स्टोरेज मॉडल में मिलेगा।
कैमरे की बात करें तो इस फोन आपको चार रियर कैमरे दिए गए हैं। जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। अन्य तीन लेंस के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट है।