New Delhi. सप्ताह का पहले करोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। जो की दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ। जिसनें बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 86 अंक की तेजी के साथ 61,309 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18,300 के स्तर के पार पहुंचकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी 52 अंक की बढ़त के साथ 18,308 के स्तर पर बंद हुआ।
बता दें कि सोमवार शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सुबह सेंसेक्स 52 अंक उछाल के साथ खुला। जबकि एनएसई के निफ्टी ने 30 अंक की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। शेयर बाजार खुलने के साथ लगभग 1674 शेयरों में तेजी आई। जबकि 657 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।