New Delhi. देश के शेयर बाजार कल यानी 14 अप्रैल 2022 से 4 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में गुरुवार से लेकर रविवार तक कामकाज बंद रहेगा। अगला कारोबारी सत्र अब सोमवार को ही शुरू होगा। ऐसे में देखा जाए तो आज इस सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है।
शेयर बाजार में कल 14 अप्रैल को महावीर जयंती और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कारण अवकाश है। वहीं 15 अप्रैल 2022 को गुड फ्राइडे (Good Friday) की वजह से छुट्टी रहेगी। शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में साप्ताहिक अवकाश होता है।
वहीं आज के शेयर बाजार की बात करें तो दो दिनों से जारी गिरावट पर बुधवार को लगाम लगी। वैश्विक कारणों और निवेशकों की खरीदारी से आज दोनों एक्सचेंज बढ़त पर खुले। सेंसेक्स ने सुबह 335 अंकों की तेजी के साथ 58,911 पर खुला वहीं निफ्टी 70 अंकों की मजबूती के साथ 17,600 पर खुला।