नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनिया गांधी को गुरुवार की शाम को करीब सात बजे अस्पताल लाया गया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल बोर्ड के चेयरमैन डॉ डीएस राणा ने बताया कि सोनिया गांधी को नियमित चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं हैं. उनकी हालत बिल्कुल सामान्य है.
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया, ”कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शाम करीब सात बजे नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया. सोनिया की हालत स्थिर है.”
सूत्रों से मिली जानकारी, के अनुसार सोनिया गांधी को पेट में संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष राणा ने बताया है कि उनकी हालत अभी ठीक है. नियमित जांच व कुछ टेस्ट किए जाएंगे.