लखनऊ। मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर (28) की किडनी फेल होने से मौत हो गई। आकाश की मृत्यु किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ के शताब्दी अस्पताल में हुई। आकाश काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।
भाजपा सांसद के समर्थकों व क्षेत्रवासियों ने आकाश के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि आकाश की शादी चार वर्ष पहले श्वेता किशोर से हुई थी। आकाश का एक दो वर्ष का बेटा कृष्णा किशोर भी है।