गाजियाबाद : सोशल मीडिया पर ये video काफी तेज़ी से viral हो रहा है। पहली बार जिसने भी ये video देखा वह दंग रह गया। लोगों की मानसिकता और मानवता पर सवाल खड़े करने लगा। लेकिन जैसे ही इस video को आप थोड़ा और देखते हैं आपको बहुत ज़ोर से हंसी आ जाएगी और आप भी यही कहेंगे, अमा यार अब तो कोई चैन से सोने भी नहीं देता।
दरअसल, ये video गाजियाबाद में श्रीराम पिस्टन फैक्ट्री के गेट के पास का है। जहां पुलिस को सफेद बोरे में बंद एक शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोला तो उसमें युवक निकला। युवक ने कहा, साहब मैं मरा नहीं, जिदा हूं। पूछताछ करने पर पता चला कि वह बोरे में बंद होकर सो रहा था। पुलिस का कहना है कि युवक नशीले पदार्थ का सेवन करता है। वह नशा कर बोरे में बंद होकर सो गया। जब स्थानीय निवासियों ने उसे देखा तो उन्हें लगा कि किसी ने बोरे में शव रखकर फेंका है और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। फ़िलहाल कई लोगों ने इस video को देखकर हंसी उड़ाई तो कईओं ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इस दौर में भी लोग सड़क पर सोने को मजबूर हैं।