चेन्नई : बॉलिवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर निधन हो गया है. उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांसी ली. कोरोना से एक लंबी जंग लड़ते हुए उन्होंने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में दुनिया को अलविदा कहा. बता दें कि वह बीते महीने कोरोना से संक्रमित हुए थे.
जिसके बाद उन्हें 5 अगस्त से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल ने गुरुवार को स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि उनकी हालत काफी नाजुक है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया था कि उनको खास लक्षण नहीं हैं.
गुरूवार को हालत नाज़ुक होने के बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर और ECMO सपोर्ट पर रखा गया था. मशहूर अभिनेता कमल हासन उनसे मिलने एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने भी यही बताया था कि उनकी हालत बेहद नाजुक है और डॉक्टर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि अपने करियर में 5 से ज्यादा भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गानें गाएं हैं. उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषा में बेहतरीन गाने गाए हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं.