टेंक न्यूज। अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के लिए मशहूर सिग्नल मैसेंजर एप सोमवार को काम नहीं कर रहा है। ऐसे में यूजर्स ना तो मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही कॉल कर पा रहे हैं। भारत में सिग्नल की सर्विस पूरी तरह से बंद है। हालांकि ऐसा क्यों हुआ है कंपनी ने अभी इसपर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
वहीं अब कंपनी ने ट्विटर पर भी इसकी पुष्टि की और कहा, “दोस्तों थोड़ा इंतजार करें! हमारी सेवा के कुछ हिस्सों को प्रभावित करने वाले एक होस्टिंग आउटेज के कारण सिग्नल अभी बंद है। हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।
बता दें कि ये ऐप आईफोन, आईपैड, एंड्रॉइड, विंडोज, मैक और लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करती है। दूसरे मैसेजिंग ऐप की तरह सिग्नल से आप मैसेज, फोटो, वीडियो या लिंक्स भेज सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऑडियो या वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। सिग्नल ने हाल में ग्रुप वीडियो कॉल का फीचर भी शामिल किया है, जिसमें आप एक साथ 150 लोगों को वीडियो कॉल में जोड़ सकते हैं.