मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उनके कई फैन्स उनके लिए न्याय की मांग कर रहें हैं तो कई लोग उनकी आत्मा की शांति के लिय प्रार्थना भी कर रहें हैं. ऐसे में उनकी बहन श्वेता सिंह कृति ने एक खूबसूरत पहल की शुरुआत की है.
सुशांत की बहन की लोगों से पहल का हिस्सा बनने की अपील
उन्होंने सुशांत की आत्मा की शांति के लिए #FeedFood4SSR नाम की एक पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत वे सुशांत के नाम से कई गरीबों को खाना खिला रहीं हैं. इस पहल में उन्हें अंकिता लोखंडे समेत कई लोगों का समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए श्वेता ने सुशांत के सभी फैंस से इसका हिस्सा बनने की भी अपील की है.
पहल की शुरुआत करते हुए उन्होंने लिखा ‘चलो अपने थोड़ी सी मेहनत से गरीबों और बेघरों को खाना खिलाते हैं. और जब हम ये करें तो आंखें बंद करें और दुआ करें. दुआ करें कि सच्चाई जल्द से जल्द बाहर आ जाए और भगवान हमें सही दिशा दिखाए. चलो दुआ करते हैं और अपने प्यारे सुशांत के लिए कुछ अच्छा करते हैं’. उन्होंने बताया कि इस पहल में हिस्सा लेने वालों को 12 सितम्बर को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति या जानवर को खाना खिलाना है जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सुशांत के परिवार को टैग करने के लिए कहा है.
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #FeedFood4SSR
वहीँ इस पहल की शुरुआत होते ही अब तक देश और विदेश से 60 हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. 12 सितम्बर को #FeedFood4SSR लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग लगातार गरीबों का खाना खिलाते हुए तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने सुशांत के नाम पर बड़ा दान भी किया है. वहीँ इस खूबसूरत पहल की शुरुआत करने के लिए हर कोई श्वेता की सराहना कर रहा है.