लखनऊ : देश में बढ़ते एटीएम फ्रॉड वे धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ रहीं है. इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की सुविधा के अनुसार भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक’ (SBI) ने एक बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल, आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं जहां एटीएम के ज़रिए ग्राहक के कार्ड की जानकारी क्लोनिंग कर चुरा ली जाती हैं. ऐसे में डुप्लीकेट कार्ड का इस्तेमाल कर ठग पैसे निकलने में कामयाब हो जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए SBI ने अपने ग्राहकों के लिए ओटीपी आधारित एटीएम विड्रॉल (SBI OTP Based ATM Withdrawal) की सुविधा 1 जनवरी 2020 से शुरू की थी.
इसके तहत रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक एसबीआई एटीएम से 10,000 रुपये या इससे ज्यादा का कैश विड्रॉल के समय ओटीपी कन्फर्मेशन का होना अनिवार्य है. बैंक ने बदलाव करते हुए 15 सितंबर, 2020 से देश के सभी एसबीआई एटीएम में दिन में भी 10,000 रुपये और उससे अधिक निकासी के लिए ओटीपी बेस्ड कैश विड्रॉल का विस्तार किया है.