Mumbai. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक हादसे का शिकार हुई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, सारा जिस वक्त मेकअप कर रही थी इसी वक्त उनके चेहरे के पास एक बल्ब फूट गया। सारा के साथ ये हादसा उनकी वैनटी में हुआ है। सारा के इस वीडियो को देखने के बाद उनके चाहने वाले परेशान नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि Sara Ali Khan अपने वैनिटी वैन में बैठकर अपना मेकअप करवा रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा के मेकअप आर्टिस्ट उन्हें रेडी कर रहे हैं। उनकी टीम का एक शख्स सारा से कुछ कहता है, जिस पर सारा कहती हैं, “जीतू से कह दो नारियल पानी ला दे”। बस इतना कहते ही जैसे ही सारा के मेकअप आर्टिस्ट दूसरी तरफ पलटते हैं, एक्ट्रेस के मुंह के सामने बल्ब फूट जाता है।
Insta Update| Via Sara’s insta story❤️#SaraAliKhan @SaraAliKhan pic.twitter.com/RFL5y2QSYU
— Sara Times🗞 (@Saratimes95) January 23, 2022
बल्ब फूटते ही सारा अली खान डर जाती हैं और अपने कानों को बंद कर चेहरे को नीचे कर लेती हैं। साथ ही इस वीडियो में कान सुन्न होने की आवाज भी आती है। राहत की बात ये रही कि बल्ब के फटने से सारा को कोई चोट नहीं आई। इसके वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं, “कुछ इस तरह की सुबह”। इसके साथ Sara Ali Khan ने घोस्ट, बल्ब और एक्सप्लोजन इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।