Lucknow.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण हर रात उनके सपने में आते हैं। इतना ही नहीं पूर्व सीएम का कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जब भगवान श्रीकृष्ण उनके सपने में ना आएं।
वहीं अखिलेश यादव के इस दावे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो भगवान कृष्ण का नाम लेते हैं और कहते हैं कि भगवान के सपने आते हैं, लेकिन वो भूल है कि कृष्ण की नगरी में ही पिछली सरकार का सबसे पहला दंगा कोसी में हुआ था, वहीं पर जवाहरबाग कांड हुआ था। अखिलेश जी जब आप को सत्ता मिली थी तब मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल के लिए कुछ नहीं किए। लेकिन वहां पर ‘कंस’ को पैदा करके जवाहर बाग की घटना जरूर करवा दिए। प्रदेश में पहले दंगों का उत्पादन होता था, अब प्रदेश में गन्ने का उत्पादन हो रहा है।