समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सहारनपुर में हैं। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने स्वर्गीय चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कस्बा- तीतरो में स्वर्गीय चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह पहुंचे और सभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में योगी सरकार के अब कुछ दिन ही बचे हैं।
इसी के साथ ही अखिलेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले हवाई जहाज बेच दिए। एयरपोर्ट बेच दिए। अब ट्रेनें भी बिक रहीं हैं और बाद में स्टेशन भी बिक जाएंगे। सब चीजें बेच दे रहे हैं और जब सब बिक जाएगा तो संविधान में बाबा साहब ने हमें जो अधिकार दिए हैं, उनका क्या होगा। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के नाम बदलने पर तंज भी कसा, उन्होंने कहा, ये नाम बदलने वाले लोग हैं। अगर कोई मुख्यमंत्री जी से मिलने जाएगा तो जरूरी नहीं कि जब वो लौटे तो उसका वही नाम हो। ये नाम बदलकर इतिहास बदलना चाहते हैं। जो नाम बदलेगा, जो इतिहास बदलेगा, चुनाव आएगा तो उनकी सरकार बदल जाएगी।
अखिलेश ने कहा, जो लोग कुर्सी पर बैठे हैं, उनके लोगों का कारनामा लखीमपुर में देखा। जहां किसानों को कुचल दिया गया। गाड़ी के टायरों से कुचल दिया गया। किसानों को तो कुचला ही है, लेकिन उसके साथ-साथ कानून को भी कुचलने को तैयार हैं। जो लोग कानून को कुचल सकते हैं, किसान को कुचल सकते हैं, उन्हें संविधान को कुचलने में देर नहीं लगेगी।