लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना से कोहराम मचा रहा है। यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड है और ऑक्सीजन किल्लत है। मरीज सड़कों पर ही दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों से कोरोना के इस संकट में लोगों की मदद करने की अपील की है।
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा है कि सभी जीते हुए प्रत्याशी व कार्यकर्ता स्वयं को सुरक्षित रखते हुए तत्काल समाज की यथासंभव मदद करने मे लग जाएं। ये सेवा और सहयोग का समय है।
सभी जीते हुए प्रत्याशी व कार्यकर्ता स्वयं को सुरक्षित रखते हुए तत्काल समाज की यथासंभव मदद करने मे लग जाएं।
ये सेवा और सहयोग का समय है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 4, 2021
बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को कोरना संक्रमण के 25858 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 352 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,72,568 हो गई है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या अब 13,68,183 पहुंच चुकी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,798 हो गया है।