लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के गंभीर रूप ले चुका है । इससे संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था लचर होती जा रही है। जिससे लोग परेशान हैं। कोविड के मरीजों को न बेड मिल पा रहे और न ही ऑक्सीजन। ऐसे में यहां मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह उप्र के लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे हैं वो बेहद दुखद है और उससे भी दुखद है कि BJP सरकार सरेआम झूठ बोल रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है। ये एक नैतिक अपराध है। अब तो BJP के समर्थक तक इस झूठ में अपनों को खोने के लिए बाध्य हैं।