मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या में मुख्या किरदार मानी जाने वाली रिया चक्रवर्ती सुशांत की मौत के 87वे दिन हिरासत में ले लिया गया है. सुशांत सिंह मामले से जुड़े ड्रग्स केस में लगातार तीसरे दिन तक चली लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. अब रिया चक्रवर्ती को मेडिकल टेस्ट के लिए लाया जाएगा.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उपनिदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती को अभी औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाना बाकी है. कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
वहीँ इस मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती के वकील ने उनकी गिरफ्तारी पर पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि तीन जांच एजेंसियां एक महिला के पीछे पड़े हैं बस इसलिए क्योंकि वह महिला एक ड्रग्स एडिक्ट से प्यार करती थी. सुशांत मानसिक स्थिति की वजह से खुदकुशी की.