फरीदाबाद : राजधानी दिल्ली से आगरा की ओर जाती हुई मालगाड़ी से बल्लभगढ़-पलवल रेलवे ट्रैक पर एक ददर्नाक हादसा होते-होते टल गया. जहां एक 2 वर्षीय बच्चा इंजन के अगले हिस्से की चपेट में आ गया.
दरअसल बुधवार को रेलवे ट्रैक पर मौजूद 12 वर्षीय लड़के ने अपने 2 साल के छोटे भाई को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ कर चला गया जहां मालगाड़ी आ रही थी. इस बीच ट्रेन चला रहे ड्राईवर दीवान सिंह ने स्थिति को भापते हुए बच्चे की जान बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. लेकिन ब्रेक लगने के बाद भी 2 वर्षीय बच्चा इंजन के अगले हिस्से में फंस गया.
इसके बाद मालगाड़ी ड्राईवर दीवान सिंह खुद आगे आए और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की सहायता से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्चे व उसके बड़े भाई को उनके परिवार वालों को सौंप दिया. इसके बाद नियमानुसार दीवान सिंह ने इसकी शिकायत आगरा डिविजन में की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालगाड़ी के स्थान पर अगर पैसेंजर ट्रेन होती तो बच्चे की जान किसी भी हाल में नहीं बचती.