टेक न्यूज। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को लेकर कुछ न कुछ नए ऑफर लेकर आती रहती है। ताकी उनके ग्राहक उन्हें छोड़कर ना जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए Jio अब अपने ग्राहकों को दो दिन का फ्री अनलिमिटेड प्लान तोहफे के रूप में दे रही है। कंपनी ये ऑफर उन ग्राहकों के लिए लेकर आई है, जिन्हें हाल ही में नेटवर्क आउटेज का सामना करना पड़ा था। इस ऑफर के तहत यूजर्स अपने खोया हुआ डेटा यूज कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बिना रुकावट के सर्विस देना है।
Reliance Jio ने अपने बयान में कहा कि दुर्भाग्य से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ ग्राहकों को नेटवर्क डाउन होने से परेशान होना पड़ा. कंपनी ने आगे कहा “हम पता है कि यह आपके लिए अच्छा सर्विस एक्सपिरिएंस नहीं था और इसके लिए हम माफी मांगते हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान समेत कई राज्यों में जियो के ग्राहकों नेटवर्क आउटेज की शिकायत की थी। कंपनी ये ऑफर नेटवर्क की वजह से ग्राहकों को हुई परेशानी को देखते हुए लेकर आई है। कंपनी की तरफ से दी जा रही कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस अपने आप एक्टिव हो गई है, इसे ग्राहकों को मैनुअली करने की जरूरत नहीं है।