Realme जल्द ही अपनी Narzo 30 सीरीज लॉन्च करने वाली है। यूट्यूबर Mark Yeo Tech रिव्यू के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक Realme Narzo 30 में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया होगा। इसका रियर कैमरा वर्टिकल सेटअप के साथ है। साथ ही इसमें ग्रडिएंट टैक्चर की एक स्ट्राइप मौजूद होगी। यह प्लास्टिक बॉडी के साथ पेश किया जाएगा।
फोन में आपको 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Narzo 20 के मुकाबले काफी बदलाव किया गया है। Realme Narzo 30 स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।
वहीं, Narzo 30 Pro स्मार्टफोन Dimensity 800U चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, इसमें कितने वेरिएंट दिए जाएंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।