गोरखपुर : ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड में चल रहे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन बीते दिनों काफी चर्चा में रहे. उन्होंने लोकसभा के दौरान इस मसले को उठाया था, इसके अलावा पायल घोष के द्वारा निर्देशक अनुराग कश्यप पर जो आरोप लगाए गए उस मसले को लेकर भी उन्होंने लोकसभा में आवाज उठाई थी. जिसे लेकर वे पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड में कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं. इसी बीच अब रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इस बात की जानकारी देते हुए रविकिशन ने गुरुवार सुबह ट्वीट के माध्यम से दी.
आदरणीय श्रद्धेय @myogiadityanath महाराज जी ।
पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी 🙏
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 1, 2020
रविकिशन ने सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद किया. रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा कि पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है. मेरी आवाज़ हमेशा सदन में गूंजती रहेगी.