रतलाम : मध्य प्रदेश में आगमी उप चुनाव को लेकर पार्टी में दल बदल का सिलसिला जारी है. भाजपा की पूर्व विधायक पारुल साहू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुई. इसी बीच रतलाम में एक मास्टरजी नेतागिरी का क्लास चलाते दिखाई दिए. पूछे जाने पर मास्टर जी ने बताया कि इस क्लास का मकसद सिर्फ ये है कि नेता जानकार बन सकें. जिन लोगों को चुनाव लड़ना है उन्हें ये क्लास, नेतागिरी में परफेक्ट बनाने में मदद करेगी.
नेतानगरी में कदम रखनेवाले लोग भी इस क्लास को अटेंड कर सकते हैं. ये क्लास बिलकुल फ्री है. बता दें कि नेतागिरी के इस हाईटेक कोर्स में सभी नियम कायदों, सिटीजन चार्टर सहित वे सभी जानकारियां मौजूद हैं, जिसकी समझ एक जनप्रतिनिधि को होनी चाहिए. तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि कई नेता क्लास में स्टूडेंट के रूप में नजर आ रहे हैं. वो भी मान रहे हैं कि ये कोर्स काम का है.
क्लास चलाने वाले गुरुजी संदीप व्यास का कहना है कि इस कोर्स की जरुरत रतलाम में इसलिए पड़ी क्योंकि यहां जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खमियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. नेता इतने जानकार नहीं हैं कि सरकारी योजनाओं पर अमल में हस्तक्षेप कर सकें. नेताओं में जानकारी की कमी का फायदा यहां जिम्मेदार आसानी से उठा रहे हैं.
एक्सपर्ट्स की मदद से 10, 30 और 60 घंटों का यह कोर्स तैयार किया है. इसमें नेताओं के साथ युवाओं, महिलाओं और जनता को भी एक्सपर्ट बनाया जाएगा. यह कोर्स पूरी तरह से फ्री है. आने वाले समय में शहर के वॉर्ड स्तर पर भी इसकी क्लास चलाई जाएंगी. ताकि शहरवासियों को जानकार बनाकर, सरकारी मशीनरी की मनमानी रोकी जा सके.