कदूना : कोरोना वायरस प्रतिबंध के दौरान योन शोषण और बलात्कार की घटनाएं बंधती जा रहीं हैं. ऐसी घटनाओं से जूझ रहें नाइजीरिया की सरकार ने बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सर्जरी कर नपुंसक बनाने का फैसला किया है.
देश में बढती बलात्कार की घटनाओं को देखते हुए राज्य के गवर्नर को आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी है. गवर्नर नसीर अहमद इल रुफई ने कहा कि इस गंभीर अपराध से बच्चों को बचाने के लिए बेहद कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है.
बता दें की स्थिति को देखते हुए महिला संगठनों काफी समय से बलात्कारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रही थी. साथ ही अफ्रीका महाद्वीप के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में बलात्कारियों को मौत की सजा देने की भी मांग की थी. सरकार ने नए कानून में कहा है कि 14 साल से अधिक उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार करने पर बलात्कारियों को उम्रकैद की सजा दी जाएगी.
बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बलात्कारियों को फांसी देने का सुझाव दिया था. इमरान ने ऐसे बलात्कारियों को रासायनिक बंध्याकरण करने का भी सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा न हो तो कम से कम बलात्कारियों का जबरन सर्जरी कराया जाए, ताकि वे भविष्य में दोबारा यौन अपराध न कर सकें.