नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि नवी मुंबई में नया एयरपोर्ट बनने वाला है। मैं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखने जा रहा हूं कि इस नए एयरपोर्ट का नाम डॉ भीमराव आंबेडकर होना चाहिए। मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार को भी पत्र लिखने वाला हूं।
अठावले ने कहा, जिस तरह के एग्जिट पोल आ रहे हैं, हमारा अंदाजा यह है कि 5 राज्यों में से 3 राज्यों में बीजेपी सत्ता में आएगी। जितनी सीटें भाजपा को पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल में मिल रही है। उससे ज्यादा सीटें भाजपा की पश्चिम बंगाल में आ रही है