अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचते हुए बुधवार को राम मंदिर की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने ठीक 12.44.08 बजे शिला रखी है। इससे पहले उन्होंने अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी में पूजा की और रामलला के दर्शन किए। जिसके बाद भूमिपूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। भूमि पूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कुछ मेहमान शामिल रहे।
भारतवासियों का संकल्प पूरा हो रहा
भूमि पूजन के मौके पर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पांच सदी के बाद आज 135 करोड़ भारतवासियों का संकल्प पूरा हो रहा है। देश में लोकतांत्रिक तरीकों के साथ ही मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस घड़ी की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर चुकी हैं। सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और प्रयासों के कारण आज संकल्प पूरा हो रहा है। हमने तीन साल पहले अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया था, आज उसकी सिद्धी हो रही है। यूपी सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से पहले रामायण सर्किट का काम शुरू किया गया, साथ ही अयोध्या में विकास कार्य हो रहा है।
Live Updates
राम मंदिर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का ट्वीट-
राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है। मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2020
राम मंदिर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं।
राम प्रेम हैं
वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकतेराम करुणा हैं
वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकतेराम न्याय हैं
वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रख दी है. भूमि पूजन की सभी प्रक्रिया करने के बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त के वक्त शिला रखी.
मुंबई- राममंदिर भूमिपूजन के मौके पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी ऑफिस में भजन गाया।
मुंबई: अयोध्या में #राममंदिर_भूमिपूजन के अवसर पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी ऑफिस में भजन गाया। pic.twitter.com/b0fYbFCCQP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
पीएम मोदी पूजा-अर्चना के नियमों का पालन करते हुए भूमि पूजन कर रहे हैं। सबसे पहले उनके हाथ धुलवाए गए और मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी मुख्य स्थान पर बैठे हुए हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण के कारण भूमि पूजन को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है। पीएम मोदी और बाकी अतिथि दो गज की दूरी छोड़कर बैठे हैं। साथ ही सभी मास्क लगाए हुए हैं।
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह में भाग लेते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। pic.twitter.com/XtNol9T3lG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
भूमि पूजन से पहले पीएम मोदी ने रामलला के दर्शन किए, उनकी पूजा की। इस दौरान पीएम ने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और परिसर में पारिजात का पौधा लगाया।
साधु-संतों का आना शुरू
राम जन्मभूमि पर योगगुरू बाबा रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरी, चिदानंद महाराज और अन्य साधु-संत मौजूद।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम जन्मभूमि स्थल पहुंची-
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम जन्मभूमि स्थल पहुंच चुकी हैं। भूमिपूजन समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास, उ.प्र. की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।
राम जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगी-उमा भारती
उमा भारती ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब वो राम जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगी और उन्हें राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिरकारी ने ऐसा करने के लिए कहा है।
मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बँधी हूँ । मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है । इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूँगी । #RamMandirBhumiPujan
— Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020
#JaiShriRam …My SandArt at Puri beach in Odisha, On the eve of foundation stone laying ceremony by Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji for #RamMandirAyodhya . pic.twitter.com/HMYAjAJwQI
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) August 4, 2020